चक्रधरपुर। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाशोत्सव के पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के रेलवे फाटक समीप स्थित गुरुद्वारा परिसर से आरंभ होकर असलम चौक, पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, इलाहाबाद बैंक, बाटा रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा में परंपरा अनुसार श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सवारी गाड़ी को फूल माला एवं बिजली के झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। इस धार्मिक शोभायात्रा के साथ पंच प्यारे प्रिंस सिंह, मोनू सिंह, भूपेंद्र सिंह,तरनदीप सिंह, शरणदीप सिंह व कमल जीत सिंह निशान साहिब लेकर पैदल चल रहे थे। साथ में महिला-पुरुष गुरुवाणी कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इधर शोभायात्रा के पवित्रता के लिए संगत सड़क की झाडू लगाकर एवं पानी छिड़कर रास्ते को पवित्र करते हुए एवं फूल बरसाते हुए चल रहे थे।
इस मौके पर ज्ञान शरवजीत सिंह, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव रमेश छाबड़ा, कोषाध्यक्ष पप्पू छाबड़ा, जसपाल सिंह, रिकी छाबड़ा, मोनू सिंह, प्रिंस सिंह, अनमोल सिंह, पीयूष छाबड़ा, तरनदीप सिंह, शरणदीप सिंह, सोनू कौर, मनजीत कौर, राजरानी सलूजा, रानी छाबड़ा, सिमी छाबड़ा, सीरत छाबड़ा समेत काफी संख्या में समाज व गणमान्य लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment