जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रखंड पोटका में एक्शन ऐड एसोसिएशन के द्वारा चलाए जा रहे असंगठित मजदूरों के कल्याण हेतु 31 जनवरी 2024 को सुंदरनगर के महिला कल्याण समिति सभागार में असंगठित मजदूर के कानूनी सहायता हेतु वकील नेटवर्क मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य असंगठित मजदूरों के रोजगार संबंधी विवादों के निपटारे हेतु कानूनी सलाह एवं सहायता देने की प्रक्रिया को किस प्रकार सूचीबद्ध किया जाए इस पर विचार करना था। साथ ही जिला के कुछ वकीलों के साथ मिलकर एक नेटवर्क का निर्माण करना था जिसके अंतर्गत कानूनी सहायता के प्रावधानों को तय किया जा सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय अधिवक्ता शमशाद खान,अधिवक्ता जयंत माहिती, महिला कल्याण समिति की सचिव अंजली बोस महिला कल्याण समिति की सदस्या श्रीमती बॉबी एवमं पंचायत स्वयंसेवक संघ,जमशेदपुर के प्रखंड अध्यक्ष लखन हांसदा, सुजीत महतो, कृषि मित्र सरोज महतो समाज सेवी सुजीत साह, मनोज तिवारी, गौतम पात्रो, अजय साह एवं एक्शन ऐड एसोसिएशन से अनिरुद्ध सरकार, मोहम्मद कलीम, अरुण एवं तपन गोराई शामिल थे।
No comments:
Post a Comment