Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

'संदेह- द डाउट' का ट्रेलर जारी.....1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म...!, Trailer of 'Sandeh- The Doubt' released...The film will be released on March 1...!


मुंबई। अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान अभिनेता अनिल धवन, फिल्मकार राजेश मित्तल, अरुण बख्शी, राजू श्रेष्ठ, कल्याणजी जाना, और बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव की हिंदी फिल्म 'संदेह द डाउट' का ट्रेलर जारी किया गया और फिल्म में शामिल गानों की स्क्रीनिंग भी की गई। इस अवसर पर अनिल धवन, राजू श्रेष्ठ, कल्याणजी जाना, अरुण बख्शी सहित कई अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संजय राय द्वारा प्रस्तुत की जा रही।


इस फिल्म को, पिछले 50 वर्षों से सिनेजगत में क्रियाशील लगभग 150 फिल्मों का निर्माण व वितरण कर चुके फिल्मकार  राजेश मित्तल द्वारा संचालित मुम्बई की चर्चित फिल्म वितरण संस्था 'मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन  द्वारा 1 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सस्पेन्स थ्रिल मर्डर मिस्ट्री एक्शन से भरपूर इस फिल्म राइटर श्वेता श्रीवास्तव व सह निर्माता सोनी राय हैं। 


बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अयाज खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार रिया कपूर, पुलकित रायजादा, पवन विक्रम, नीतीश भलुनी, गौरव कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, रितिका गुप्ता, सोनम सैनी, दुष्यंत सिंह, शिवानी सौम्या, लोकेश मोहन खट्टर और संजय रायजादा आदि हैं।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template