Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

एनजेसीएस की बैठक में 100% की बढ़ोतरी पर बनी सहमति, Consensus on 100% increase in NJCS meeting


गुवा। सेल के ठेका मजदूरों का एडब्लूए बढ़ा दिया गया है। अब एडब्ल्यूएस का रेट बढ़ गया है। मार्च से पेमेंट बढ़कर मिलेगा। यह जानकारी भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ के मीडिया प्रभारी सह काम ट्रेजर संतोष कुमार पांडा ने कही है। उन्होंने आगे बताया कि नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) की बैठक में  पिछली रिवीजन से  100% बढ़ोतरी के पर सहमति बन गई है। सुबह 11 बजे से बैठक शुरू हुई और फैसला करीब रात सवा नौ बजे हो सका। एडब्ल्यूए की राशि तय होने के साथ ही नाइट शिफ्ट एलाउंस और ग्रुप इंश्योरेंस पर भी चर्चा की गई। 


प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि प्रत्येक यूनिट अपने-अपने स्तर पर  इएसआई एवं सेफ्टी वेलफेयर इंश्योरेंस लागू करेगी। बता दे कि साल 2009 में पहली बार ठेका मजदूरों को   1000 रुपए एडब्ल्यूए की राशि मंजूर की गई थी। बाद में 2014 में माइंस के मजदूरों के लिए इस राशि में 13 सौ रुपये बढ़ोतरी कर 23 सौ रुपए की गई थी। कल की एनजएसईएस सब कमेटी की बैठक में 2014 में बढ़ोतरी राशि की 100% बढ़ोतरी की गई है। कल एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में ठेका मजदूरों की एडब्लूए के लिए  भारतीय मजदूर संघ लगातार मैनेजमेंट के ऊपर दबाव बनाए रखा। ठेका मजदूरों की अन्य कई विषय पर चर्चा हुई।  


पिछले बैठक में मैनेजमेंट 25% बढ़ोतरी करने की अपनी सहमति जताई थी, लेकिन इस पर भारतीय मजदूर संघ ने कड़ा ऐतराज जताते हुए मैनेजमेंट की पेशकश को ठुकराया था। इसके स्वरूप उस बैठक में कोई नतीजा निकल नहीं पाया था। कल फिर एनजेसीएस की बैठक में भारतीय मजदूर संघ ने लगातार दबाव बनाए रखा एवं  पिछले रिवीजन में तय की गई राशि की 100% बढ़ोतरी के साथ  ठेका मजदूरों की एडब्लूए फाइनल की गई। सभी ट्रेड यूनियन ने सर्व सहमति से इसे समर्थन किया। अब झारखंड ग्रुप ऑफ साइंस में पहले मिलने वाली एडब्लू 23 सौ रुपए से बढ़कर अब हर महीने मिलेगा 37 सौ रुपए मिलेगा। 


श्री पंडा ने कहा भारतीय मजदूर संघ मिनिमम वेजेस नहीं लिविंग वेजेस के लिए अपनी लड़ाई जारी रखा है। श्री पंडा ने कहा प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे, अन्य पेंडिंग मुद्दों के ऊपर आगे चर्चा जारी रहेगी। मजदूरों को मिलने वाली एडब्ल्यूए की राशि में वृद्धि सुखद है। सेल की अन्य स्टील प्लांट एवं ऑग्ज़ीलियरी यूनिट्स में ठेका मजदूरों को नई अधिकतम बढ़ोतरी के साथ तय की गई है जिसमें एडब्लूए राशि निम्न हैं। 


बीएसपी-3700,डीएसपी-2600,आरएसपी-4100,बीएस एल-4100,आईएसपी-3300,एएसपी-2600,एस एसपी-3300,भीआईएसपी-3700,सीएफपी-2800,एसआरयू-4100,सीडी-3700,सीसीएसओ-3300, सीएमओ (T&S)-3300,आरडीसीआईएस-3300,सीईटी-3300,एमटीआई-3300,जीडी&एसजीडब्लू-3300,ईएमडी-3300,सीओ-3050,जेजीओएम & ओजीओएम-3700 है भारतीय मजदूर संघ की ओर से देवेंद्र कुमार पांडे उद्योग प्रभारी (स्टील एंड नॉन कॉल) उस बैठक में प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template