चक्रधरपुर। शहर के टेबल लाइन में गुरुवार को काली में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर से ढाई किलोमीटर चक्रधरपुर पुरानी बस्ती सीढ़ी घाट नदी तट पर पहुंचकर श्रद्धालु द्वारा पंडित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ 111 महिलाएँ ने नदी का जल कलश में भरा और गाजे- बाजे के साथ झूमते हुए कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची।मंदिर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर 111 कलश को मंदिर में स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू किया।
इस दौरान समस्त टेबल लाइन एवं आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। पुजारी अभिजीत चटर्जी, दिलीप चटर्जी, मनोजित भट्टाचार्य, नित्यानंद चौधरी के सानिध्य में विधि विधान से मां काली की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद हवन पूजन अर्चना किया गया, जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में चक्रधरपुर टेबल लेन, लोको कालोनी, गार्ड बैरक, देवगांव इत्यादि इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
इसके बाद विशेष भंडारा का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण की। शाम को जमशेदपुर के भजन गायिका बीना पांडिया की टीम के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में टेबल लाइन आयोजक समिति के सदस्य सुधाकर राजू, तेजा रजवार, केदार दुबे, सुधाकर राजू, जय सिंह, शुभम सिंह, अविनाश मुखी, राकेश तांती, छोटे लाल, सुखदेव, तोतन चौधरी, सोनू रजवार, राजा रजवार, महेश्वर दास, पंकज दास, नीरज सिंह, बजरंगी रजवार, सूरज समेत महिलाएं शामिल थे।
No comments:
Post a Comment