चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के ईटोर पंचायत अंतर्गत भलियाडीह गांव में डीएमएफटी फंड से निर्माण कराया गया जलमीनार का टंकी पिछले दो सालों से फट गया है। जिस कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक शशिभूषण सामड से शिकायत करते हुए बताया कि भलियाडीह गांव में लगभग एक हजार से अधिक की आबादी है। गांव में पानी की समस्या रहने पर लंबी दूरी तय कर दूसरे गांव से जाकर पीने व अन्य जरुरत के लिए पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इसे लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
पंचायत प्रतिनिधि कहते हैं कि फंड आने पर ही जलमीनार की मरम्मति करायी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही गांव में पानी की समस्या दूर नहीं होगी तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसकी जवाबदेही पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों की होगी। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के पश्चात गुरुवार को पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि पिछले 2 सालों से भलियाडीह गांव में लगे जलमीनार का टंकी फट गया है।
जिस कारण ग्रामीणों के समझ पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ दिनों में गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। साथ ही गांव में मागे पर्व मनाया जा रहा है। पर्व में दूर दराज से मेहमान और रिश्तेदार पहुंचेंगे। अगर गांव में पानी की सुविधा नहीं होगी, तो रिश्तेदार भी परेशान रहेंगे। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जलमीनार में लगे फटा पानी टंकी को हटाकर नए टंकी लगाया जाए। इस दौरान आश्वासन देते हुए कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने कहा कि गांव में जो भी समस्या है उसे शीघ्र दूर कर दिया जाएगा। इस मौके पर गणेश तांती, रूपेश साव व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment