गुवा। सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन ने सीएसआर योजना के तहत आदिवासी कल्याण केन्द्र, किरीबुरु के सहयोग से उनुरूम (पहचान ) कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम आगामी 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे आदिवासी कल्याण केन्द्र एवं फुटबॉल मैदान किरीबुरु में आयोजित की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आदिवासी कल्याण केन्द्र के पदाधिकारी गोपी लागुरी ने देते हुये बताया की हो आदिवासी भाषा में उनुरुम का अर्थ पहचान होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी जनजातीय पारम्परिक प्रदर्शनी आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय व अन्य विशिष्ट अतिथि करेंगे। इस दौरान आदिवासियों का पौराणिक परम्परा से जुडी़ चुर, सेकोर, तिरंदाजी आदि खेल प्रतियोगिता, पारम्परिक समान का स्टॉल, सुसुन व अन्य नृत्य आदि का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के लोगों को अपनी पारम्परिक वेष-भूशा में हीं आने हेतु आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment