Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गांव गांव में नुक्कड़ सभा कर जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, Information about public welfare schemes was given by holding street meetings in every village.


गुवा। ग्रामीणों को संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक करने तथा विकास योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नोवामुंडी प्रखंड स्तर पर दिरीबुरू,बड़ाजामदा,जामदा बस्ती,गुवा पूर्वी,गुवा पश्चिमी,मेघाहातुबुरू उत्तरी,लिपुंगा आदि गांवों पर नुक्कड़ सभा कर अभियान चलाया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा,नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन एवं सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी की ओर से ग्रामीणों को भाषा-संस्कृति के साथ-साथ,ग्रामसभा,श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाएँ तथा विकास योजनाओं में आम जनता की भागीदारी के बारे में जानकारी दिया गया। 


अभियान में संपर्क कर रहे टीम के सामने करमपदा,भनगाँव के ग्रामीण मुण्डा ने शिकायत किया है कि ग्रामसभा के द्वारा चयनित योजनाएँ स्वीकृत नही होती है। ग्राम सभा के नाम पर राजिस्टर में लिखाते-लिखाते थक गए हैं। यहाँ कोई सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पूछनेवाला नही है। करमपदा,भनगाँव,नयागाँव,बंगलासाई के ग्रामीणों के द्वारा लगभग 15 साल से कोयला नाला में पुलिया निर्माण का मामला रखा गया है। सांसद गीता कोड़ा ने भी 2021 में अनुशंसा कर डीडीसी,प० सिंहभूम को भेजी थी। 


बीच में किसी ठेकेदार के द्वारा दो-तीन इंजीनियर भी लाया गया। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। अब लोग चुनाव का सामना करने वाले हैं। पुलिया के निर्माण नही होने से बरसात के मौसम में किरीबुरू-मेघाहातुबुरू से लोग पूरी तरह कट रहे हैं। सेल कंपनी का स्कूल बस भी इस रास्ते से चलता है। जहाँ स्कूली बच्चे भी फँस जाते हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पहली प्राथमिकता के साथ इस पुलिया को लेकर काफी आक्रोशित हैं। जिसके लिए जितना ग्रामसभा और पंचायत कार्यकारिणियों को ग्रामीणों ने झूठ का फंदा बताया है। 


इस पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने पंचायत,प्रखंड तथा जिला स्तर की योजनाओं की स्वीकृति के प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दिया और सामाजिक माध्यम बनकर इस मामले में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। गाँव में सामाजिक वातावरण बनाए रखने के प्रति प्रोत्साहित किया। नुक्कड़ सभा में मुखिया गंगाधर चातोम्बा,आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा,सदस्य गोपी लागुरी,श्याम बिरूवा,नोवामुंडी प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिरिया,सदस्य सुनील चाम्पिया,अर्जुन हेम्ब्रम,दिनेश चातोम्बा,आदिवासी कल्याण केन्द्र नेपेल उपरूम के प्रतिनिधि,बलभद्र बिरूली,विश्वनाथ सुंडी,सतीश कुमार बोयपाई,राजेन्द्र गुईया,राजेश करजी सहित नारा एवं सास के प्रतिनिधि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template