Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है : स्टेला सेलबम, Mother is the first teacher of children: Stella Selbaum,

गुवा। सन लाईट इंगलिश मिडियम प्ले स्कूल का वार्षिक खेलकूद उत्सव आज मेघाहातुबुरु सामुदायिक भवन प्रांगण में आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, विशिष्ट अतिथि सुनिता थापा, सुषमा योगेश राम, पुष्पा सुमन एवं विद्यालय की प्राचार्या सविता दयानंद ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य आतिथि स्टेला सेलबम ने कहा कि बच्चों का हर गतिविधियां व शरारतें प्यारा लगता है और दिल को छू जाता है।


बच्चों के अधरों पर मुस्कान लाने, उनका बेहतर परवरिश, बेहतर भविष्य का निर्माण, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने हेतु हमें सब तरह का सकारात्मक प्रयास करना चाहिये। बच्चों का पहला अभिभावक, गुरु अथवा शिक्षक उसकी मां होती है। उसके बाद स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें. पिता तो काम व ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं। फिर भी वह सारी जरूरतों को पूरा करते हुये उनपर ध्यान रखते हैं। छोटे बच्चे हमारी अनेक तनाव को अपनी मुस्कान व शरारतों से खत्म कर देते हैं। ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। 


इनके उज्जवल भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास होनी चाहिये। इस दौरान बच्चों ने मन मोहने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों के बीच 50 मीटर दौड़, टॉफी रेस, फ्रॉग रेस, बैलून ब्लास्ट, जूता रेस, गणित रेस, बास्केट बॉल आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान नीरु सिंह, सीमा रीडा, सीमा वर्मा, पूजा महतो, टीना मरांडी, रुपाली दीक्षित, रीतिका कुमारी, नीता जयसवाल, महिमा लुगुन, प्रीति जयसवाल, सुभाश्री दास, पद्मिनी नायक, झिंगी चातर आदि दर्जनों अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template