गुवा। गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत जाटा हाटिंग स्कूल प्रांगण के सामने एस्पायर संस्था टीम एवं पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी तथा जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी व गीता देवी के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया। इस दौरान सभी बच्चों को उनके अधिकार को सुनिश्चित करने लिए विचार विमर्श किया गया। इस बाल मेला में बच्चों के अधिकार को लेकर प्रखंड में पिछले 5 साल से एस्पायर संस्था के द्वारा सभी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति समूहों को जानकारी देने और शिक्षा के लिए एक मजबूत व्यवस्था एवं बच्चों की शिक्षण व्यवस्था में कमी को पूरा करने के लिए एवं निगरानी और मांग करने तथा निरंतर प्रयासरत तैयार रहने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति में सभी के सुझाव और मांग को रखने का कार्य करने पर बल दिया गया। जिससे बच्चों को उनका अधिकार दिलाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे बच्चों का हुनर निखार सके। इस दौरान इस मौके पर पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी,एस्पायर कलस्टर के सीएफ बेनुधर पान,एलएफ विनीता पान, कृष्ण गोप, पूनम कुमारी, जेंडर सीआरपी के ममता देवी, गीता देवी, बाल सुरक्षा मंच के सदस्य शंकर दास, डेमका मिंज, सुरेश दास सहित ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment