Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गांव में कंबल बांटने एवं गंगदा गांव को दो पंचायत में बांटने को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, The villagers held a meeting regarding distribution of blankets in the village and dividing Gangada village into two panchayats.


गुवा। शनिवार को गंगदा पंचायत क़ासिया पेचा गाँव के क़ासिया टोला में पूर्व मुंडा सिंगा सुरीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मंगता सुरीन के समर्थन में उतरे आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख ने कहा कि तीन गांवों में पंचायत चुनाव हुआ। लेकिन गंगदा पंचायत के क़ासिया पेचा गांव में अब तक कोई विकास नहीं हुआ। समीर शेख ने कहा गगंदा पंचायत के मुखिया द्वारा क़ासिया पेचा गांव के निवासी मंगता सुरीन के ऊपर बे बुनियाद इल्जाम लगा करके फंसाया जा रहा है। 


ग्रामीणों ने गंगदा मुखिया के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आजसू नेता समीर शेख ने गंगदा पंचायत अंतर्गत क़ासिया पेचा गांव के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त को इसकी जांच करने का आवेदन देंगे। आजसू नेता समीर शेख ने गुवा पंचायत के तर्ज पर गंगदा पंचायत को 14 गांव को दो पंचायत में बांटने की मांग की है। गंगदा पश्चिमी एवं गंगदा पूर्वी पंचायत होगा तो तभी पूरा गांव में विकास होगा। समीर शेख ने कहा कि इस मामले को लेकर सारंडा डीएफओ से पेड़ कटाई के मामले को लेकर जांच करने की मांग करेंगे। 


गुवा बीएसएल सेल द्वारा सीएसआर के तहत 50 कंबल गंगदा गांव के कौन-कौन से ग्रामीणों में बांटा गया। ग्रामीणों को सार्वजनिक करें। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित, मंगता सुरीन, रुईदास सुरीन, मंगड़ू सुरीन, जुदू सुरीन, सुरधन सुरीन, रांदो सुंडी, जोगा चकिया, नानिका सुरीन, अरुण विश्वकर्मा, प्रभाकर महापात्र, सोमवारी  सुरीन, बालेमा सुरीन, मंगल सुरीन, रामेश्वर सुरीन, डोडा पूर्ति, मांगता हेंब्रम, चूड़ी तुमुई सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template