गुवा। हाट गम्हरिया न्यू बस स्टैंड स्थित मैदान में आदिवासी हो जनजाति सम्मेलन आयोजित कि गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू ने कहा, कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में पार्टी किसी को भी उम्मीदवार बनाये हमें उसे जिताकर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। साथ ही उन्होंने कहा, कि पिछले बार जब रघुवर दास की सरकार थी उसी समय मुंडा मानकियों एवं दियुरियों को मानदेय देकर हो जनजाति को सम्मान दिया। कोल्हान प्रभारी भूषण पाट पिंगुवा ने कहा कि कोल्हान हो जनजाति बहुल क्षेत्र है इसलिए हो जनजातियों को राजनीतिक चेतना जगाने की आवश्यकता है।
साथ ही उन्होंने कहा, कि जब अर्जुन मुंडा की अगुवाई में सरकार बनी तो हो जनजातियों की सबसे बड़ी सामाजिक संगठन आदिवासी हो समाज महासभा के लिए विशाल सभागार बना। प्रदेश महामंत्री बिजय कुमार मेलगाण्डी ने कहा, कि वर्तमान में जो गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन की सरकार चल रही है। झारखण्ड को बेचने वाली झामुमो खरीदने वाला कांग्रेस तथा मेरे लाश पर झारखण्ड बनेगी की बात करने वाली राजद तीनों पार्टी मिलकर झारखण्ड को लूट का चरागह बना दिया है।
जिलाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओ, युवाओ, किसानों के साथ -साथ आदिवासी, दलितों एवं गरीबों के लिए काम किया है, इसलिए मैं आह्वान करता हूँ कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अवगत कराना है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रानी बाँदिया, जिला मंत्री सरीम सिंह बिरुवा, बाबूराम लागुरी, जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न हेंब्रम सहित विभिन्न मण्डल के अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित काफी संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन तीरथ जामुदा तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष माटा जोंको ने किया।
No comments:
Post a Comment