चक्रधरपुर। हफ्तेभर से बिजली के लिए परेशान बुजुर्ग दंपति घर का पूर्व अंचलाधिकारी गोपी उरांव के प्रयास से बिजली कनेक्शन दिया गया। श्री उरांव पूर्व मे चाईबासा सदर प्रखंड मे अंचलाधिकारी के पद पर आसीन थे। उनके द्वारा चाईबासा प्रखंड मे समाजसेवा का कार्य अभी भी जारी है। दरअसल चाईबासा गुटुसाइ के बुजुर्ग दंपति ने सामाजिक कार्यकर्ता नेहा निषाद द्वारा सूचित किया कि उनके घर में बिजली व्यवस्था हटवा ही गई है। जिससे उन्हें कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
तो उन्होंने इस पर तुरंत सक्रियता दिखाते हुए दूसरे ही दिन बिजली अधिकारी को उनके घर पर भेज दिया और बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दी जिसके बाद बुजुर्ग दंपति के घर पर फिर से बिजली आ गई। दोनों दंपति ने इसे लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। आपको बता दे कि श्री उराव ने कुछ समय पहले एक विधवा महिला की राशन देकर मदद की थी। श्री
उरांव महागामा प्रखंड, गोड्डा मे एल आर डी सी के पद पर स्थानतरित हो चुके है।
No comments:
Post a Comment