सरायकेला। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला- खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, बीके स्टील, ब्रेक्स इंडिया, सिंघानिया फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन, श्रीराम ऑटोमोबाइल्स एवं इंवॉल्यूट स्किल एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पंप ऑपरेटर, अमोनिया गैस यूनिट ऑपरेटर, इंजीनियरिंग ट्रेनी, एचआर ट्रेनी, क्वालिटी इंस्पेक्टर, ऐस्टीमेशन इंजीनियर, सीएनसी मेंटेनेस मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, बॉडी शॉप एडवाइजर, पार्ट्स मैनेजर, वारंटी इंचार्ज, सेल्स कंसलटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, वेल्डर, गैस कटर, इलेक्ट्रीशियन, सेफ्टी ऑफिसर, रेगुलर फील्ड एग्जीक्यूटिव, कारपेंटर, टेक्नीशियन, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव एवं मोबिलाइजेशन मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 235 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया।
इन नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। बताया कि इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है। रोजगार मेला में वाईपी रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी सुरेंद्र रजक, सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर प्रबंधन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment