चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सिमिदीरी के गोदामडीपा पोनासी में आदिवासी कल्याण संघ गोदामडीपा पोनासी की ओर से दो दिवसीय पुरुष व महिला वर्ग का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामाड थे, विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया महेंद्र पूर्ति, कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष सह होयोहातु पंचायत प्रभारी आर्यन हासदा, ग्राम मुण्डा छोटे लाल गागराई,राजेश बांकिरा,राज राम गुईया आदि उपस्थित थे।
कमेटी के द्वारा सबसे पहले विजय सामाड को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री सामाड के शुभ हाथों से प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले को विजेताओं को पुरस्कृत किये। अन्त में श्री सामाड ने अपने संबोधित करते हुए कहा हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही जरूरी है, क्योंकि स्वास्थ्य रहने के लिए खेल कूद अति आवश्यक है, स्वास्थ्य शरीर में ही शिक्षा का वास होता है इनके अलावे खेल जगत से भविष्य को भी सुधार कर सकते हैं।
इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों में गंगा राम सोय, मंगल टोप्पो, रमेश तिर्की, सुखदेव महतो सोमा सोय ने काफी योगदान दिए।
No comments:
Post a Comment