दो दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षाविदों की मौजूदगी में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान पर आयोजित दो दिवसीय 22 और 23 फरवरी को पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया। पुस्तक मेला में उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ पश्चात फीता काटकर मेले में अधिष्ठापित विभिन्न प्रकाशक के बुक स्टॉल का लोकार्पण किया गया। बुक स्टॉल लोकार्पण के दौरान अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर वहां संग्रहित पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर पुस्तक मेला का आयोजन राज्य सरकार की अनूठी पहल है। इसका आयोजन युवा वर्गों एवं छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषय वस्तु पर आधारित पुस्तकों से रूबरू होने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
यहां स्टॉल पर साहित्यिक, सामान्य ज्ञान के विविध रचनाओं के अलावा जनजातीय इतिहास,जनजातीय भाषा की किताबें भी रखी गई है। उपायुक्त ने कहा कि शैक्षणिक जीवन में किताबों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके अलावे जीवन में सामाजिक, खेलकूद एवं अन्य विविध आयामों की शिक्षा प्राप्त करना भी आवश्यक है। पुस्तक मेला में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को संबोधित कर उपायुक्त ने कहा कि बुक स्टॉल पर रखी गई किताबों के अध्ययन से जीवन के
समग्र विकास की ओर आप कदम रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment