• पांच लाख बीस हजार रूपए के पैंकेज का किया आफर।
• 43 छात्र-छात्राओं को किया लाWक ।
• चार वर्षीय टूल एंड डाई मेकिंग
• तीन वर्षीय मेकाट्रोनिक्स एवं प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग।
जमशेदपुर। आईडीटीआर जमशेदपुर में मारूती सुजुकी ने चार वर्षीय टूल एंड डाई मेकिंग तीन वर्षीय मेकाट्रोनिक्स एवं तीन वर्षीय प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस ड्राईव चलाया। इस दौरान पांच लाख बीस हजार रूपए के पैंकेज के साथ मारूती सुजुकी ने आईडीटीआर एवं टीआरटीसी पटना के कुल 43 छात्र-छात्राओं को लाॅक किया। छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए लगातार चौथी बार मारूती सुजुकी ने आईडीटीआर जमशेदपुर में कैंपस ड्राईव चलाया है।
इस संदर्भ में आईडीटीआर के प्लेसमेंट इंचार्ज सुमीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में बच्चों का सेशन समाप्त होने के बाद प्लेसमेंट की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। इस बार कंपनियों के आग्रह पर यह प्रक्रिया थोड़ा पहले प्रारंभ की गई है। श्री सिंह ने बताया कि मारूती सुजुकी में आईटीटीआर जमशेदपुर के 28 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है जिसमें टूल एंड डाई मेकिंग के 16 तथा मेकाट्रोनिक्स के 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जबकि टीआरटीसी पटना के टूल एंड डाई मेकिंग के 09, मेकाट्रोनिक्स के 04 एवं प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के 02 छात्रों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि आईडीटीआर जमशेदपुर में तीन वर्षीय मेकाट्रोनिक्स का यह पहला बैच है।
मारूती सुजुकी के बाद शीध्र ही अगली कंपनी का सिड्यूल किया जाएगा। चार वर्षीय डिप्लोमा को पांच लाख बीस हजार एवं तीन वर्षीय डिप्लोमा को 4 लाख पांच हजार दिया गया। कुल 25 छात्र-छात्राओं को पांच लाख बीस हजार एवं 18 छात्र-छात्राओं को 4 लाख पांच हजार दिया गया।
No comments:
Post a Comment