गुवा। बुधवार को ओड़िया ब्रदर्स कल्चरल एसोसिएशन गुवा की बैठक गुवा रामनगर में की गई। ओड़िया ब्रदर्स कल्चरल एसोसिएशन गुवा के अध्यक्ष तारा पदो सत्पति की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें एसोसिएशन के माध्यम से ओड़िया भाषा एवं संस्कृति के ऊपर विचार विमर्श किया गया।
उड़िया भाषा के माध्यम से माध्यमिक कक्षा तक झारखंड पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक उपलब्ध कराने तथा साक्षरता विभाग झारखंड सरकार को अवगत करने पर विचार रखा गया। साथ ही उत्कल दिवस मनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों में दुचा टोप्पो, सुखदेव प्रधान, राजेश कुमार गोप, अतुल जायसवाल, हरिश्चंद्र बोसा, ज्योति गिरी, हरिश्चंद्र सिंह, दिनेश साव एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष तारा पदों सत्यपति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment