चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के तुरामडीह स्कूल मैदान में यंग स्टार कल्ब तुरामडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया प्रतिनिधि विनय सामड उपस्थित थे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में महेन्द्र एंड सन्नी ब्रदर्स एफसी बनाम नलिता एफसी के बीच खेला गया। निर्धारित समय में नलिता एफसी फुटबॉल टीम 2 गोल दाग कर विजेता बना.समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि फुटबॉल खेल एक अच्छा शारीरिक व्यायाम है।
यह बच्चों और युवाओं के साथ ही अन्य आयु वर्ग के लोगों के लिए भी विभिन्न लाभ प्रदान करता है। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए फुटबॉल खेल खेला जाता है। यह विद्यार्थियों के कौशल, एकाग्रता स्तर और स्मरण शक्ति को सुधारने में मदद करता है। यह वो खेल है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से स्वस्थ और अच्छा बनाता है। फाइनल खेल होने के पहले बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ श्री गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त का फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष कृष्णा सामड,उपाध्यक्ष देवेंद्र सामड,सचिव जगदीश सामड,गुलशन सामड,पोंडे सामड,मानसिंह पाडेया,जयलाल लोहार,घनश्याम सामड,हरिचरण सामड,बुधराम पाडेया समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मौके पर काफी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment