चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की चंदनपुर पंचायत के पुखुरिया गांव के दिशोम डाटू कुसु मांडी स्टेडियम में आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में शनिवार को पांचवा दो दिवसीय ब्लॉक बस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन चंदनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दाखिन किस्कू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच किंग फिशर एफसी पोटका और तारा एफसी बहरागोड़ा के बीच खेला गया।
उद्घाटन मैच में तारा एफसी बहरागोड़ा की टीम ने किंग फिशर एफसी पोटका को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 गोल से हराया। कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर दास मुर्मू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच के विजेता टीम को दो लाख और ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 1.5 लाख और ट्रॉफी तथा दो सेमीफाइनलिस्ट टीम को 50 हजार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर कमेटी के सचिव मंगल किस्कू, कोषाध्यक्ष छोटराय मांडी, शिव किस्कू, सुगदा किस्कू, मदन किस्कू, शानको मांडी, कुशल मांडी,मनोज मुर्मू, नारन किस्कू, हेमंत मांडी, रायसेन मुर्मू, शरत किस्कू, युगल किस्कू समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment