चक्रधरपुर। संत रविदास ने जी ने अपनी अमृतवाणी से प्रेम,भक्ति व शक्ति का प्रचार कर लोगों में ऊंच-नीच की फैली कुरूतियों को दूर किया। आज पूरे देश में संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें याद किया जा रहा है। यह बातें पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर की वार्ड संख्या आठ स्थित कुंभा टोली में संत रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, संत रविदास ने हमें यह सीख दी है और हम सबों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। संत रविदास जयंती के अवसर पर कुंभा टोली में दिन भर कार्यक्रम चलता रहा। शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में संत रविदास की प्रतिमा व तस्वीर रखकर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर समाज के बाबा निर्मल राम महंत जी ने संत रविदास की जीवनी का उल्लेख करते हुये मीराबाई के बारे में भी अध्यात्मिक ज्ञान पर प्रकाश डाला।
मौके पर मौजूद सेवानिवृत शिक्षक श्रवण कुमार मिश्रा, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने भी संबोधित करते हुये संत रविदास जी की जीवनी से जुड़ी बातों को बताकर उनके बताये गये मार्ग पर चलने की बात कहीं। इस मौके पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। साथ ही मंदिर समिति को सहयोग भी प्रदान किया।
इस मौके पर चक्रधरपुर रेलवे के आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार दास, डॉ. पाठक, भाजपा एसटी, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, आरईओ विभाग में कार्यरत शशि कुमार राम, अशोक दास, शेष नारायण लाल के अलावे समिति के अध्यक्ष कमल राम, सचिव सुनील राम, कोषाध्यक्ष आशीष राम, महासचिव विजय राम, महंत निर्मल राम, सहाय संरक्षक सुदर्शन राम, सुखदेव राम, शिव राम, मनोज राम समेत समिति के बड़ी संख्या में सदस्य व स्थानीय महिला-पुरूष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment