Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, जीके रेस में गौरांगो प्रधान बना विजेता, Two day sports competition concluded, crowd of villagers gathered, Gaurango Pradhan became the winner in GK race.


चक्रधरपुर। नवयुवक संघ के तत्वाधान में चक्रधरपुर प्रखंड के मुंडियादल स्कूल मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण बच्चों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बच्चों का दौड़ में कलवा बोदरा, बुटा केराई, रेलगाड़ी रेस में कृष्णा दोंगो, अमन दोंगो, आता रेस में गांधी मोहन कुमार मुंडा, जुरे केराई, लड़कियों का दौड़ में सावित्री दोंगो, सालमी जोंको, बच्चों का बिस्किट रेस में जगन्नाथ दोंगो, डोलो दोंगो, लड़कों का जूता रेस में राज सुरीन, गांधी मोहन कुमार मुंडा, सुई धागा रेस में खुशबू बोदरा, प्रियंका कुमारी महतो, बीड़ी माचिस रेस में रतन हाईबुरू, सेलाई जोंको, मोमबत्ती रेस में अंजलि। 


दोंगो, सुमित्रा कुमारी महतो, बल्लू फोर्ड में सोमवारी मुंडारी, सावित्री दोंगो, हांडी फोड़ में लक्ष्मी देवी, जीके रेस में गौरांगो प्रधान, म्यूजिकल चेयर में अंजली महतो, बेबी महतो, जवानों का दौड़ में राज सुरीन, सचिन हेंब्रम क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य सवारं सकते हैं। खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है। 


खेल और पढ़ाई दोनों से युवा अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जगन्नाथ कुमार, अनिल कुमार, बबलू कुमार, राकेश कुमार, गौरांग कुमार, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, पृथ्वीराज कुमार, परमेश्वर कुमार, सुखराम कुमार, धीरज कुमार, प्रकाश कुमार, भास्कर कुमार, सुशील कुमार, मकरध्वज कुमार, शशि कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template