धनबाद। धनबाद रेल मंडल के गोमो और तेलो स्टेशन के बीच दो रेलकर्मियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब चार बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों रेलकर्मी ट्रैकमैन के रूप में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान वे 18623 डाउन इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान मोहन शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई।
दोनों बिहार के रहने वाले थे और उनकी तैनाती धनबाद डिवीजन के चंद्रपुरा डिपो में थी। जीआरपी ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया हैं। ट्रेन की चपेट में आने से उनके शरीर के कई टुकड़े हो गये और दूर तक बिखर गए। मृतकों में मोहन शर्मा बिहार के सहरसा के रहने वाले थे, जबकि राहुल कुमार बिहार के अरवल जिला अंतर्गत कुर्था के रहने वाले थे। जीआरपी चंद्रपुरा ने सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेल के कई अधिकारियों ने सुबह घटना स्थल व चंद्रपुरा स्टेशन का दौरा किया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी जायेगी।
No comments:
Post a Comment