Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पुलिस ने नक्सलियों का लेवी का नगर 10लाख 50 हजार सहित विस्फोटक व अन्य सामान बरामद, Police recovered 10 lakh 50 thousand rupees of Naxal levy and explosives and other items.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सली प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के विरोध पुलिस के चल रहे हैं अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़े गए दो नक्सलियों भाइयों के निशान दही पर भारी मात्रा में 10 लाख नगद विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि नक्सली अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू गांव निवासी ममता देवगम के पुत्र राजेश देवगम एवं उसके भाई जयपाल देवगम को 22 मार्च को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।





पुलिस द्वारा लगातार उससे पूछताछ करने पर पता चला है कि भाकपा माओवादी नक्सली टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली के शिष्य नेताओं ने लवी का पैसा छुपा कर रखा गया है। पुलिस के लिए सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए तत्काल एक टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया। जहां 10 लाख 50 हजार नगद स विस्फोटक सामग्री सहित अन्य समान बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि नक्सली अभियान आगे भी जारी रहेगा।


पुलिस द्वारा बरामद की गई सामग्री और नगद पैसा : 10,50,000/- (दस लाख पच्चास हजार) रुपये नकद, लेवी प्राप्त करने वाला लेवी रसीद, लगभग 100 ग्राम अर्ध ठोस गुलाबी संदिग्ध विस्फोटक सामग्री पॉलीबैग में पैक की गई, पुल थ्रू -2 नग, वायरलेस सेट-3 नग, रेडियो सेट-1 नग, टैबलेट-1 नग, वायरलेस चार्जर-1 नग, चश्मा 1 नग, पॉवरबैंक-1 नग, गर्दन बैंड-1 नग, अन्य दैनिक उपयोग की सामान।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template