Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 वर्षों में आदिवासियों, गरीबों, आमजनों के परिवार के हितार्थ किये गए योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना : कर्मवीर सिंह, Information about the schemes made by Prime Minister Narendra Modi in the last 10 years for the benefit of tribals, poor and common people's families should be conveyed to the last person of the society: Karmaveer Singh.


भाजपा जिला कार्यालय में सिंहभूम लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न, सिंहभूम लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बनाए गए रणनीति

चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सिंहभूम लोकसभा स्तरीय बैठक में  पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर पार्टी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर एवं सामूहिक वन्देमातरम प्रार्थना से की गई। मौके पर प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह ने जय श्री राम के जयघोष कर संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह श्री रामचन्द्र  14 वर्ष के वनवास में 13 वर्षों तक गांव गांव घूमकर, संगठन खड़ाकर समाज के जनशक्ति को जगाने का काम किये थे।



उसी प्रकार सभी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर,आम जनता को मोदी जी के द्वारा विगत 10 वर्षों में आदिवासियों, गरीबों, आमजनों के परिवार के हितार्थ किये गए योजनाओं की जानकारी देना है, जिसके लिए हमें सर्वप्रथम बूथों की शशक्तिकरण करना है। शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत माताओं बहनों को मोदी जी के नारी विकास संबंधी किये गए कार्यों से अवगत कराना है। उन्होंने  कहा कि विगत राष्ट्रीय परिसद की बैठक में मोदी जी ने कहा था कि कश्मीर में लगे धारा 370 को हटाने के लिए हमारे डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी ने जान बलिदान कर दिया था, आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दिया है। हमें हर बूथ में पूर्व में मिले मतों में 370 मत ज्यादा लाकर पूरे देश मे 370 सीटों पर जीत हासिल, हर हालत में करना है, जिसके लिए जनता ने भी मोदीजी के गारंटी पर पूरा विश्वासकर मन बना लिया है। केवल आवश्यकता है, कार्यकताओं को सभी बूथों पर जनता की मत डलवाने के लिए संपर्क करना।


उन्होंने कहा कि मोदीजी की गारंटी कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता घूम-घूम कर विकसित भारत संकल्प के लिये विकसित भारत मोदी गारंटी बक्शे में सुझाव लेकर दिल्ली भेजने की कार्य करेंगे, जिससे कि भारतदेश को विकसित बनाने में आमजनों की भागीदारी संभव हो जायेगी। उन्होंने सभी सात मोर्चाओं के पदाधिकारियों को चलाए जा रहे कार्यक्रमो पर वार्ता कर निर्देश दिए ।6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री  सभी नव मतदाताओं से संवाद करेंगें। जिसके लिए सभी मण्डलों में एल ई डी या माइक द्वारा नव मतदाताओं को सुनने देखने की ब्यवस्था करना है। सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कर्मवीर जी से मिले मार्गदर्शन पर हम सभी मिलकर कार्य करेंगें। जिससे कि मोदीजी के विकसित भारत बनाने के संकल्प में हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यान्जाम देंगे और उसके लिये वे हर तरह से जनसेवा भाव से संगठन के साथ रहेंगी। 




उन्होंने कहा कि आदरणीय मोदीजी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जो आदिवासियों की हित की चिंता करते हैं, जिसके लिए उन्होंने आदिवासी मंत्रालय का गठन भी किया, झारखंड राज्य के वीर भगवान बीरसा मुंडा जी के घर गए उनके वंशजों से भेंट कर भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि दिए। जिन्हें देश हित की चिंता है वैसे मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री हमे, सिंहभूम लोकसभा सीट में विजय देकर पूर्ण करना है। प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई  ,प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद ,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू,लोकसभा सह संयोजक शशि सामड आदि ने भी संबोधित किया। 


इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कर्मवीर सिंह को अंगवस्त्र, सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद,सराईकेला खरसावां जिला के जिला अध्यक्ष उदय सिंगदेव, लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, लोकसभा सह संयोजक पूर्व विधायक शशि सामड जी को मंडल अद्यक्षों ने अंगवस्त्र एकल पुष्प देकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष संचय पांडे जी ने बैठक पर आए सभी अतिथियों, पूर्व विधायकों, पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों औऱ सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि, हम सभी को मिलकर संकल्प लेना है कि इस बार सिंहभूम लोकसभा सीट में कमल फूल खिलाना है और अबकी बार 400 पार मोदी जी के आहवाहन को सफल करते हुए, आदरणीय मोदीजी को पुनः भारतदेश का प्रधानमंत्री बनाना है। मंच संचालन जिला महामंत्री प्रताप कटियार औऱ धन्यवाद ज्ञापन सराईकेला खरसवां जिला के महामंत्री राकेश सिंह ने किया। 


बैठक में पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, पूर्व प्रत्याशी भूषण पाट पिंगुवा, जिला परिसद सदस्य लंकेश्वर तामसोय, जिला परिसद सदस्य लालमुनि पूर्ति, पूर्व जिला अध्य्क्ष गोबिंद पाठक, सतीश पूरी, मनीष राम, बिपिन पूर्ति, शुरू नंदी, साथ में मालती गिलुवा, राकेश बबलू शर्मा, सुकलाल कुंकल, इंद्रजीत सामड, बिजय मेलगंडी, अमरेश प्रधान, सुशीला टोप्पो, अनिल बिरुली, रानी बंदिया, दुर्गावती बोइपाई, रश्मि साहू, रीता दी, गुलशन सुंडी, चनद्रमोहन तिउ, मंजीत कोड़ा, बिपिन लागुरी, मनोज लेयांगी, अनन्त सयनम, तरुण संवैया सभी मंडल अध्यक्ष के अलावे सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template