महिला दिवस पर पीएम मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, घरेलू सिलेंडर के दाम में ₹100 की कटौती, PM Modi's gift to women on Women's Day, reduction in the price of domestic cylinder by ₹ 100,
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को गिफ्ट दिया है। घरेलू गैस के दाम में सौ रुपए की कमी की गई है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है।
इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है।
No comments:
Post a Comment