चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सदर अनुमंडल परिसर से लोकसभा चुनाव के निमित्त मतदाता जागरूकता हेतु टोटो रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अनुमंडल परिसर मे स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा के द्वारा उपस्थित सभी टोटो संचालकों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया।
तत्पश्चात स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन और प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग ईशा खंडेलवाल के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टोटो रैली को रवाना किया गया। सभी टोटो को मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर से सुसज्जित किया गया है। सभी टोटो शहर में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान दिवस 13 मई को मतदान करने हेतु जागरूक भी करेगी।
मौके पर प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग अभिषेक कुशवाहा, सचिन कुमार सहित स्वीप कोषांग के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment