5 राउंड की समाप्ति के बाद मनीष शर्मा और स्वयं चक्रवर्ती पांच बनाकर शीर्ष पर
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ एवं एस आर रुंगटा ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही 13 वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का दूसरे दिन का खेल खेला गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें से 20 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी है। 5 राउंड की समाप्ति के बाद मनीष शर्मा और स्वयं चक्रवर्ती पांच बनाकर शीर्ष पर है वहीं मणिदीप मुखी 4.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर है, चार अंक बनाकर नरेंद्र नाथ पांडे राजेश कुमार भूपेश बालमुचू कुश मुंद्रा तनिश कुमार प्रत्यूष गुप्ता विश्वदीप ठक्कर रवि डोंगो तृतीय स्थान पर बने हुए हैं।
आज के है मुकाबले में मनीष शर्मा ने कमल किशोर देवनाथ श्याम चक्रवर्ती ने दिव्य कांत पाणिग्रही को परास्त किया। वहीं राजेश कुमार और नरेंद्र नाथ पांडे का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। छठे राउंड में पहले बोर्ड पर मनीष शर्मा और स्वयं चक्रवर्ती एवं दूसरे बोर्ड पर राजेश कुमार और मनदीप मुखी का मुकाबला होगा।
सात राउंड की समाप्ति के बाद कल शाम 4:30 बजे समापन समारोह सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल टाउन क्लब में किया जाएगा। संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ राहुल देव बड़ाइक है। प्रतियोगिता के मुख्य आर्बिटर इंटरनेशनल आर्बिट्रेटर जयंत कुमार भुइयां है। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक हर्ष शर्मा पुरुषोत्तम शराफ अर्पित खीरवाल जयदेव चंद्र त्रिपाठी एवं अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment