मुंबई। बॉलीवुड की हिट हॉरर फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी की शूटिंग निर्माता भूषण कुमार ने अनीस बज़्मी के निर्देशन में शुरू करवा दी है। इसमें कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका निभा रहे हैं और विद्या बालन मंजुलिका बनकर लौट रही हैं।
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर पहली भूल भुलैया फिल्म हिट रही। वहीं, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
एक बार फिर रहस्य रोमांच से भरपूर 'भूल भुलैया 3' सिनेदर्शकों को नेक्स्ट लेवल पर एंटरटेन करेगा। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment