जमशेदपुर। अभया बनर्जी फाउंडेशन द्वारा बिष्टुपुर स्थित होटल बुलेवर्ड में शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उक्त प्रेसवार्ता में फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जौहर बनर्जी ने बताया कि 31 मार्च, दिन रविवार को , समय संध्या 6:30 बजे से साकची स्थित रविंद्र भवन के प्रेक्षागृह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष रुप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर में विशेष रूप से संचालित दिव्यांग बच्चों के नौ विद्यालयों जिसमें मुख्य रुप से आशा किरण विद्यालय टेल्को, स्कूल ऑफ होप, बिष्टुपुर , सिद्धेश्वर मुख बधिर विद्यालय बारीडीह, ज्ञानोदय नोबल एकेडमी इन्द्रा नगर, पीएटीएच - जमशेदपुर, पीएएमएचजे - जमशेदपुर, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड - करनडीह, दिव्या ज्योति नेत्रहीन विद्यालय - कदमा और अभया आदर्श शिक्षा केंद्र - नीलडीह(टेल्को) के लगभग 70 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहन रंगारंग एकल और सामूहिक नृत्य, नृत्य नाटिका, गीत , संगीत, नाटक एवं योग प्रदर्शन का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आयोजन समिति के द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में टाटा ब्लू स्कोप कंपनी के उपाध्यक्ष आशीष भादुरी और सीटीसी समूह के निर्देशक रमेश अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
मंच का संचालन वंदना जैन करेंगी। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शहर के अग्रणी सामाजिक संगठनों के शीर्ष अधिकारी, समाजसेवी , अभिभावक सहित अन्य गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान संस्था की ओर से संस्थापक डाक्टर जौहर बनर्जी, बरनाली दास, सुषमा पांडे , तमाली चक्रवर्ती, मनीष जैन, अनुष्का मिश्रा , वंदना जैन और श्याम शर्मा का विशेष सहयोग रहा। प्रेस वार्ता के दौरान विशेष बच्चों के विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापिका भी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से स्कूल ऑफ होप की प्रधानाध्यापिका मीता गांगुली, ज्ञानोदय नोबल एकेडमी की प्रधानाध्यापिका लीना अडेसरा, नेशनल एसोसिएशन का ब्लाइंड के अतुल सहाय, पीएएमएचजे की निवेदिता पाणिग्रही और डीएनएस की रिमा भट्टाचार्य प्रमुख थी।
No comments:
Post a Comment