जमशेदपुर। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज एवं सामाजिक संस्था (कोशिश एक मुस्कान) ने संयुक्त रूप से ’’रक्तदान शिविर’’ का आयोजन, कॉलेज परिसर में किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर एवं मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह संस्थापक ’कोशिश’ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर ने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज सेवा के क्षेत्र में इसकी अहम भूमिका है।
शिव शंकर सिंह ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इसे खरीदा नहीं जा सकता। रक्त देकर आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों को प्रेरित किया और कहा कि अगर आप रक्तदान करते हैं तो ब्लड बैंक से आपको जरूरत के वक्त आसानी से खुन मिल जाता है। सर्वप्रथम कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने रक्तदान किया। उनसे प्रेरित होकर सुदीप प्रमाणिक, ललित किशोर, छात्र मनोज महतो, राना सूर्य मुख़र्जी, परविंदर सिंह, बलराम प्रधान,अंकुर कुमार एवं छात्रा तान्या कुमारी, टी.धरना , वंदना प्रसाद, शुभांगी घोष ने भी रक्तदान किया। डी.बी.एम.एस हाई स्कूल की प्रबंधन समिति की श्रीमती कमला वेंकट ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन सह-सचिव श्रीमती तमीलसेल्वी बालाकृष्णन, श्रीमती उषा रामानाथन, कालेज की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता, उपप्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल, एवं सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रोट्रक्ट क्लब के मोडरेटर श्रीमती अंजली गणेशन ने किया। रोट्रेक्टर आफरीन, शगुफ्ता आज़ाद, दीक्षा कुमारी, खुशबु मिश्रा, एस. देवी ,एम.डी.शहनवाज़ आलम ,परमजीत कौर,अरशु सोरेन, अंजली सिंह, निकिता चावला, रेनू उरांव, सीता महाली, पियाली मण्डल, सुदीप प्रमाणिक, ललित किशोर, बिरेन्द्र पाण्डेय, अभिजीत डे एवं जुलियन अंथोनी ने कार्यक्रम में सहायक के रूप में उपस्थित रह कर कार्यक्रम के संचालन में मदद किया। कुल 40 युनिट ब्लड प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment