चक्रधरपुर। चाईबासा को चीर प्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए अंततः शनिवार को पूरी आनंद विहार ट्रेन की शुरुआत हो गई। आज पूरी से खुलने वाली इस ट्रेन का चाईबासा स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। रोटरी क्लब की ओर से स्वागत करने के लिए उपस्थित अध्यक्ष हीना ठक्कर के साथ सदस्य सौरभ प्रसाद, दुर्गेश खत्री अनिल शर्मा, कविता शर्मा, सुशील मूंधड़ा, रमेश दत्तानी, नरेंद्र ठक्कर उपस्थित थे।
जहां एक ओर अध्यक्ष हीना ठक्कर ने फूल देकर एवं अंग वस्त्र के साथ ट्रेन के लोको पायलट एवं अन्य कर्मियों का स्वागत किया वही क्लब की ओर से मिठाई भी बनती गई। अध्यक्ष ने कहा की पूरी से दिल्ली तक के लिए ट्रेन की मांग चाईबासा की बहुत पुरानी मांग थी जिससे इस क्षेत्र की जनता को सर्वाधिक लाभ मिल सके और आज उसका उद्घाटन होना पूरे क्षेत्र के लिए बहुत ही हर्ष की बात रही। उल्लेखनीय है की नए ट्रेन का आनंद लेने का अवसर क्लब के सदस्य दुर्गेश खत्री को सर्वप्रथम मिल गया जो पहली ही ट्रेन से चाईबासा से पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन तक की यात्रा पूरे परिवार के साथ कर रहे हैं।
अध्यक्ष ने इस ट्रेन के लिए रेलवे को रोटरी क्लब की ओर से धनवाद दिया है और आशा व्यक्त की है की आने वाले समय में इस ट्रेन की रनिंग सप्ताह में एक बार से बढ़ाया जायेगा इसकी पूरी संभावना एवं आवश्यकता रहेगी।
No comments:
Post a Comment