Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आदिवासी मित्र मंडल में धूमधाम से मनाया गया बाहा पोरोब, मांदर के थाप पर जम कर झुमे समाज के लोग, Baha Porob was celebrated with great pomp in Tribal Mitra Mandal, people of the society danced to the beats of Mandar.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में आदिवासी मित्र मंडल में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ आदिवासी हो समाज का द्वितीय सबसे बड़ा प्रकृति की उपासना का पर्व बाहा पोरोब मनाया गया। बाहा पोरोब के माध्यम से आदिवासी हो समाज ने प्रकृति का स्वागत किया। प्रकृति में आए नए फल, फूल आदि की पूजा की। मान्यता है कि बा: पोरोब के बाद ही समाज के लोगों द्वारा इसका ग्रहण किया जाता है। इससे पहले इन चीजों को ग्रहण करने या उपयोग करने से अनहोनी होती है।




 

आदिवासी मित्र मंडल में शहर के पोटका स्थित परिसर में आयोजित बाहा पोरोब में आदिवासी हो समाज का जुटान हुआ। पोरोब में आमंत्रित किए गए हो समाज के गणमान्य और प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल हुए। आदिवासी मित्र मंडल के देशाउली स्थल में दियुरी बहादुर सुरीन, सुकु बोदरा, मजनू बोदरा ने दोपहर में बा: पोरोब बोंगा बुरु किया और सबकी खुशहाली, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। इसके बाद आगंतुक बा: पोरोब में पारंपरिक वेशभूषा धोती-साड़ी में आखड़ा में शामिल हुए और सामूहिक नृत्य में शामिल होकर आनंद लिया। 


देर रात तक हो समाज के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों नगाड़ा, मांदर, दुमंग की थाप पर लोकनृत्य के सागर में गोते लगाते रहे।‌ इस दौरान अतिथियों और आंगतुकों के बीच लेटेप्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया। 


विधायक समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति हुए सम्मिलित : आदिवासी मित्र मंडल के बा: पोरोब में आदिवासी हो समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश दिया। खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान नितिर तुरतुंग के केंद्रीय अध्यक्ष माझीराम जामुदा, प्रखंड बीस सूत्री समिति अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, कालिया जामुदा, पोंडेराम सामड, आदि बाहा पोरोब में सम्मिलित हुए। 


स्टाल लगाकर सामान कराया उपलब्ध : बाहा पोरोब के अवसर पर स्टाल लगाकर लोगों को कई  तरह का सामान उपलब्ध कराया गया। जनजातीय समुदाय के पारंपरिक वेशभूषा, कोल्हान नितिर तुरतुंग के निश्शुल्क शिक्षण- प्रशिक्षण, अचार, भाषा, साहित्य एवं प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें आदि के स्टाल लगाए गए। लोगों ने अपनी आवश्यकतानुसार सामानों की खरीदारी की। इस अवसर पर बा: पोरोब आयोजन सलाहकार समिति के सदस्य गणेश चंद्र कुदादा, पीसी जामुदा, प्रेमसिंह डांगिल, सुरेश हेम्ब्रोम, जगन्नाथ बहांदा, आदिवासी मित्र मंडल कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सत्यजीत हेम्ब्रोम, सचिव रबिन्द्र गिलुवा, कोषाध्यक्ष मनीष बांदिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार सामड, उपाध्यक्ष सुखराज सुरीन, दीपक बोदरा, सचिव विशाल पुरती, उप कोषाध्यक्ष मधु डांगिल, कौशल बांकिरा, मीडिया प्रभारी राहुल हेम्ब्रोम, नीतिमा जोंको आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template