चक्रधरपुर। शहर के नगर परिषद स्थित विवाह मंडप भवन में सोमवार को एस्पायर सामाजिक संस्था के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ.विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि कोल्हान नितिर तुरतुंग के अध्यक्ष सत्यजीत हेब्रम, उत्प्रेरक रवींद्र गिलुवा ,समाजसेवी निरंजन महतो उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंच संचालक एस्पायर अधिकारी सीएफ अनिल कुमार ने सभी अतिथियों व विभिन्न गांव से पहुंचे युवक युवतियों का अभिनंदन किया। इस दौरान एस्पायर संस्था के प्रखंड कोऑर्डिनेटर रवींद्र राठौड़ ने युवाओं को बच्चों के अधिकार से रु बु रु कराया साथ ही प्रखंड मे चल रहे हैं कार्यक्रम को विस्तार से साझा किया।
इस दौरान संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि बच्चे आने वाले समय के भविष्य हैं,इसे ध्यान मे ंरखते हुए तरह तरह से बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु एस्पायर संस्था जो काम कर रहीं हैं सभी कार्यकर्ता जो अपना योगदान दें रहे हैं ये काफी सराहनीय हैं, लेकिन जिस तरह आंकड़ों के अनुसार बच्चों के अधिकार का हनन जो हो रहा हैं उसको रोकने के लियें हम सभी युवा, युवती को आगे आकर इनको सप्पोर्ट करने की आवश्यकता हैं , ताकि हम सभी लोग मिलकर बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित कर सकें। इस अफसर को उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी बच्चों के अधिकार संबंध में जानकारी दी।
इस मौके पर समाजसेवी निरंजन महतो ,प्रखंड समन्वयक रवींद्र राठौर ,प्रदीप सा ,अनिल प्रधान ,मंगल बोदरा ,लखीराम ,सुरेश ,महेंद्र ,राजेश ,बरखा ,झरना ,मुकेश ,नीमा ,उदय ,गोरा समेत विभिन्न गांव के युवक युवतियां मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment