गुवा। बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन, इंटक, गुवा के द्वारा तारे जामीन रिसॉर्ट, गुवा में सभी आयरन ओर माइंस के महा सम्मेलन सह वन भोज आयोजन की गई। जिसमे गुवा चिड़िया,किरीबुरू, मेघाहातुबुरु और बोलानी माइंस के यूनियन के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। जिसमे गुवा के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष ने कहा कि सभी माइंस के मजदूरों को एकजुट होना बहुत जरूरी है। सभी माइंस बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन में हर साल कार्य करके टारगेट को पुरा कर स्टील प्लांट को प्रॉफिट में ला रहा है। पर स्टील प्लांट में जो फैसिलिटी मिल रहा है उस तर्ज पर माइंस के मजदूर को नहीं दिया जाता है। इसकी बात हम हमारे जेनरल सेक्रेटरी बिरेंद्र नाथ चौबे के नेतृत्व मे एनजेसीएस में उठाया जाएगा। और ये इंटक यूनियन के द्वारा ही संभव है।
गुवा इंटक यूनियन के द्वारा रिटायर्ड कर्मियों जिसमें थॉमस मेलगंडी, एस.मुखर्जी, मेघाताबुरु के दीपक विश्वकर्मा, चिड़िया से गणेश को सम्मानित किया गया। तथा साथ ही जो सेल के कर्मी जिसके बच्चे आज उच्च पदों में पोस्टिंग है उसे बेस्ट अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। जिसमे ओएचपी से (मैकेनिकल फॉरमैन) एल.बी.बोबोंगा जिनकी बेटी डॉक्टर है। और पूर्व इलेक्ट्रिक फोरमैन कृष्णा प्रसाद जिनकी बेटी क्योझर बैंक में बैंक मैनेजर है। बेस्ट वर्कर्स माइनिंग से तेज नारायण और इलेक्ट्रिकल से विजय बहादुर को सम्मानित किया गया। सभी यूनियन के प्रतिनिधि द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, महाप्रबंधक एसपी.दास, कुमार सर, भंगार सर, एसएन.पंडा,सीआईएसएफ के उप कमांडेंट राकेश चंदन,डॉ सीके मंडल,डॉ विप्लव दास,डॉ एस सरकार, डॉ टीसी आनंद , प्रधान जी, एस.गांगुली, डी गांगुली, संदीप जी,अनिल कुमार मौजूद थे।
साथ ही गुवा के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष, ब्रांच सेक्रेटरी चंद्र कुमार शर्मा, संजय यादव, राजेश नायक, राजेंद्र पुष्टि, राजा सिंह, तेलेंगू दास, संजीव पंडा, तेज नारायण सिंह, रोमला टोपनो, सुभो मुखर्जी,संदीप, बहादुर, विजय बहादुर, विजय राम,विशाल, एमडी साहिद, एल.बि.बोबोंगा, सत्यनारायण पूर्ति, सुनील मिंज, सूरज लोहार, गोविंदा, नरेश और चिड़िया से जोनल सेक्रेटरी नवल किशोर सिंह एवं उसके प्रतिनिधि, किरीबुरू से विद्युत सरकार और उसके प्रतिनिधि, मेघाहातुबुरु से दीपक राम और उसके प्रतिनिधि और बोलानी माइंस से जोनल सेक्रेटरी पद्मोलोचन महतो एवं उनके प्रतिनिधि के साथ भारी संख्या में कांटेक्टर कर्मी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment