Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

युवाओं का आजसू के प्रति झुकाव झारखंड निर्माण में अहम होगा : पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, The inclination of youth towards AJSU will be important in the development of Jharkhand: Former minister Ramchandra Sahis.

 


जमशेदपुर। आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की एक मिलन समारोह डिमना रोड होटल ऑर्किड मे हुई । समारोह  की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया और यह बताया की बेहतर कार्य करने वाले निरंतर आगे बढ़ते है राजनीति का क्षेत्र हो या समाजिक क्षेत्र हो किसी भी क्षेत्र में वही आगे बढ़ता है जिनके मन में इच्छा शक्ति हो बेहतर कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेकर जन सेवा करने की इच्छा की जरूरत है और बेहतर कार्य करने वाले ही निरंतर आगे बढ़ेंगे और यह मैं दावा के साथ कहूंगा की आप पार्टी में जुड़े है तो पार्टी के नीति सिद्धांतो के साथ कार्य करे पार्टी में अनुशासन बनाए रखे पार्टी आपके साथ खड़ी है। 




समारोह  में बतौर अतिथि पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की जिस तरह से आजसू पार्टी के प्रति युवाओं और महिलाओं का रुझान बढ़ा है निश्चित  झारखंड निर्माण में अहम भूमिका होगी। साथ ही पूरे प्रदेश की जनता ने इस बार मन बना लिया है की पूर्व की सरकार ने जिस तरह से इस राज्य को लुटा है युवाओं के साथ छल कर उन्हें रोजगार से वंचित रखा है तो दूसरी तरफ आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने राज्य के विकास की नई पटकथा लिख दिया है आप चले जाइए सिल्ली देखकर लगता है की दिल्ली है आप जाइए लोग मेरे कार्यकाल से पूर्व शहर के लोग पटमदा बोड़ाम जाने से डरते थे लेकिन मैंने सड़क का जाल बिछा दिया आज लोग गौरवांवित होते है पर्यटन के रूप में जाना जाने लगा है।


इसलिए आजसू पार्टी के बेहतर भविष्य आपके हाथो में है इसलिए अनुशासन बनाए रखिए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है आजसू परिवार में समारोह में जमशेदपुर के लोकनायक अमर शहीद स्वर्गीय सुनील महतो के पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उक्त अवसर पर सहिस  ने कहा की  सपनो को साकार करना आजसू पार्टी की पहली प्राथमिकता पार्टी में शामिल होने वाले मुख्य रूप से नवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग शामिल हुए जो निम्न प्रकार है।




मौके पर नवीन श्रीवास्तव, अंकित जेना, सत्यम गुप्ता, अनमोल किशोर, अनिल सिन्हा, प्रभात, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, विकास प्रसाद, राहुल कुमार सिन्हा, हर्ष सिन्हा, रोहित कुमार, मोनू, विशाल सिंह, राजन कुमार, स्वेताभ , धुर्व भारद्वाज, सर्वजीत कुमार, सौरभ कुमार, निखिल सिन्हा, विशाल अग्रवाल, कन्हैया सिंह, रोहन दत्ता, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, शैलेंद्र सिन्हा, मंगल टुडू, आकाश सिन्हा, अजय उपाध्याय, शैकत सरकार, राजन महतो समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template