जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर सीओ सह प्रभारी बीडीओ मनोज मिश्रा ने नवनियुक्त बीडीओ अमित कुमार मिश्रा को प्रखंड विकास पदाधिकारी जगन्नाथपुर का संपूर्ण प्रभार सौंपा। मौके पर प्रभार ग्रहण के पश्चात बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि आम जनों की समस्या का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा प्राथमिकता रहेगा।
हमारा प्रयास होगा कि सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक गरीब व असहाय वर्ग लाभान्वित हों। बताया कि प्रखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे समाज के पिछले पायदान पर रह रहे लोगों तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी। प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनिर्मित बीडीओ अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 कि तैयारियों एवं योजनाओं की समीक्षा को लेकर संबंधित कर्मियों के साथ बैठक हुई।
No comments:
Post a Comment