गुवा। किशोर संघ स्पोर्ट्स क्लब, कल्याण नगर, गुवा के द्वारा दो दिवसीय सारंडा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय गुवा सेल मैदान में 2 एवं 3 मार्च को किया गया। आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा को एवं अध्यक्ष नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी को बनाया गया था। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में कल्याण नगर ने किशोर संघ को पेनाल्टी शूट के माध्यम से 3-2 से पराजित किया।
विजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ नगद 50 हजार रु, उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार सहित नगद 30 हजार रु, तीसरे स्थान पर रहे होरो ब्रदर्स टीम को ट्रॉफी सहित नगद 20 हजार रु, चौथे स्थान पर रही ए जे ब्रदर्स टीम को ट्रॉफी सहित नगद 15 हजार रु दिया गया। प्लेयर ऑफ द फाइनल कल्याण नगर के एमडी सोनु, बेस्ट गोलकीपर किशोर संघ के रवि, बेस्ट डिफेंडर किशोर संघ के मनीष एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कल्याण नगर के विमल को दिया गया।
पुरस्कार वितरण बीएसएल गुवा के पदाधिकारी एसएन पंडा, एसपी. दास, संजय बनर्जी, राकेश नंदकोलियर, गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार, देवकी कुमारी, अनुप नाग, सोनाराम पिंगुवा,पंचम जॉर्ज सोय एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। मंच का संचालन नरेश दास ने किया। आयोजन समिति के प्रभात हाजरा, दिनेश नाग, सिकंदर महतो,गणेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, शेख जावेद, विजय कुमार दास, प्रवीण नाग, एमडी सलमान, रविंद्र पुरती आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment