पटमदा। सांसद निधि से निर्मित पटमदा प्रखंड के जोड़सा पंचायत के जोड़सा उच्च विद्यालय में स्कूल गेट एवं जोड़सा पंचायत के जामडीह गांव में ग्राम चौपाल निर्माण का शिलान्याश मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त ने नारियल फोड़ के किया। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त ने कहा की ग्रामीणों की मांग पर सांसद बिद्युत वरन महतो ने अपने निधि से स्वीकृति दी और आज गांव के ग्राम प्रधान,पंचायत मुखिया, वार्ड मेंबर एवं जोड़सा पंचायत के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में यह दोनों योजना का शिलान्याश हुआ।
उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कार्यसमिति सदस्य सरत सिंह सरदार,पटमदा लचीपुर पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भाजपा महामंत्री कृष्णपद सिंह,मुखिया जबारानी सिंह, मंडल मंत्री देवेन्द्र कुंभकार, जोड़सा पंचायत के भाजपा अध्यक्ष माणिक प्रमाणिक, पिछड़ी जाती मोर्चा के अध्यक्ष तपन तंतुबाय, बूथ अध्यक्ष अक्षय कुंभकार, मनबोध सिंह,पूर्व प्राचार्य पंचानन दास, रूपेण सिंह, ललित सिंह, कैलाश सिंह, गर्जन सिंह, आशीष महतो, चन्दन सिंह सह दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment