पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु ने अंतिम संस्कार में भाग लिया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की, हजारों की संख्या में ग्रामीण, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा से मिलकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की
चक्रधरपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सास और सांसद गीता कोड़ा की मां कल्पना बीरूली के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चाईबासा के बिष्टमपुर (माटागुटु ) पहुंचकर हजारों की संख्या में ग्रामीण विभिन्न राजनीतिक दल के लोग एवं सामाजिक संगठनों के लोग पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया एवं उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। गौरतलब है कि सांसद गीता कोड़ा की मां का निधन बुधवार सुबह 4 बजे रिम्स अस्पताल में हुआ। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी।
उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास चाईबासा के झींकपानी प्रखंड के माटागुटु लाया गया। जहां अंतिम यात्रा में शामिल होने जिला अध्यक्ष संजू पांडे, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र नंदी,विपिन पूर्ती सतीश पूरी, हो महासभा के गब्बर सिंह हेम्ब्रम, भाजपा नेता बिपिन चंद्र लागुरी, प्रताप कटियार, त्रिशानु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, सुमन गागराई,राजीव विश्वकर्मा, रामा पांडे, डुचा टोप्पो, मायाधर बेहरा, अनिल बिरुली, देवकी कुमार, जय प्रकाश महतो, रवि भूत, मुकेश मोदी, राजेश जायसवाल, नीला नाग, अनिता सुम्बरुई, रोहित पाल, दिकु सावैयां, रंजीत यादव, पिंटू प्रसाद, सिकुर गोप, अशोक दास, आमोद साव, अनिल गुप्ता, चंचल यादव, मो.आफताब, रुसी नायक, सिकुर गोप, सन्नी लुगुन, ईस्माईल सिंह दास, विश्वनाथ तामसोय, हरीश बोदरा, बासुदेव सिंकु, महावीर बिरुली, हसलुदीन खान, मासूम राजा, रितेश तामसोय इत्यादि हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया।
No comments:
Post a Comment