Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ईसाई समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईस्टर पर्व, People of Christian community celebrated Easter festival with enthusiasm,


गुवा। गुवा मैं ईसाई समुदाय के लोगों ने गुड फ्राईडे के बाद मनाया जाने वाला पहला संडे को ईस्टर संडे के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया। गुड फ्राइडे के दिन यीशु मसीह के बलिदान को याद किया जाता है। लोग दुखी होते हैं। वहीं ईस्टर संडे पर उनकी खुशी दोगुनी होती है। क्योंकि ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को यीशु मसीह दोबारा जीवित हुए थे। यीशु मसीह के जीवित होने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर संडे मनाया।





प्रभु यीशु मसीह प्रेम और शांति के मसीहा थे।दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को उस समय के धार्मिक कट्टरपंथी ने रोम के शासक से शिकायत करके उन्हें सूली पर लटका दिया था। इसी वजह से ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं। लेकिन कहा जाता है कि प्रभु यीशु इस घटना के तीन दिन बाद यानी ईस्टर संडे के दिन पुनः जीवित हो उठे थे।ईस्टर संडे को बदलाव का भी दिन माना जाता है।कहा जाता है कि इस दिन यीशु मसीह के जीवित होने के बाद उनको यातनाएं देने वाले और सूली पर चढ़ाने वाले लोगों को भी बहुत पश्चाताप हुआ था।


ईस्टर संडे के दिन ईसाई समुदाय के लोग अहले सुबह कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर मोमबत्तियां जलाये और प्रभु यीशु व पूर्वजों को याद किये। प्रभु यीशु के जीवित होने की खुशी में एक-दूसरे को बधाईयां दी। इस मौके पर पादरी सुशील कुमार बागे,पंचम जार्ज सोय,मनोज बकला,जुनून बारला, दाऊद पूर्ति,जार्ज तिर्की,जेम्स सहित अन्य मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template