Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति का दूसरा रक्त दान शिविर आयोजित, Second blood donation camp of Adivasi Ho Munda Yuva Vikas Samiti organized


रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने रक्तदान कर बहुत ही जागरूकता का परिचय दिया है,जो काबिले तारीफ है:ड़ॉ विजय सिंह गागराई

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड  नकटी पंचायत के कंकुवा में रविवार को आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति का दूसरा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई, सुनील लागुरी, विजय दोंगो ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र में लोग जागरूक हैं। उन्होंने कहा इस रक्तदान शिविर में काफी लोगों ने रक्तदान किया जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा पूरे जिला में लोगों को रक्तदान करने एवं रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं जो की रक्तदान करने के लिए लोगों में जागरूकता ला रहे हैं।





वह एक सराहनीह कार्य है। उन्होंने कहा रक्तदान करना मानव को जीवन देने जैसा है।उन्होंने कहा कि मनुष्य के पास रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसे रक्तदान से ही पाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान एक महादान है। सभी स्वस्थ युवकों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा मानव जीवन अमूल्य है।


रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं हौसला अफ़ज़ाई कर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सुनील लागुरी ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से  रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा यह रक्तदान में पुरषों के साथ साथ महिलाओं की सहभागिता भी रही है।





जो कि एक मिसाल है। उन्होंने कहा आज के समय मे महिलाएं भी हर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा इस बिहड जंगल क्षेत्र में रक्तदान शिविर हो रही है जो कि आने वाले समय के लिये एक शुभ संकेत है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ हिस्सा लिया जो कि काबिले तारीफ है। इस मौके पर कृष्णा सांडिल, मंत्री बंकिरा, विजय दोंगो, मुकरु गागराई, संतोष नाग, गोंडो गागराई, मंगल गागराई समेत अन्य लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template