Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी का जमशेदपुर में हुई लांचिंग, सांसद विद्युत महतो किया लोकार्पण, Suga the Honest Taxi launched in Jamshedpur, MP Vidyut Mahato inaugurated it,


जमशेदपुर। 16 मार्च से जमशेदपुर में सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी कैब की विधिवत शुरुआत तुलसी भवन में किया गया । इसके लांचिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवम विशिष्ठ अतिथियों में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा , तुलसी भवन के मानद सचिव प्रसेणजीत तिवारी , सुग्गा द ओनेक्स्ट टेक्सी कैब के चेयरमैन विकास सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। 





तदोपरान्त सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी कैब के ड्राइवरों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित कर इसकी विधिवत शुरुआत की गई । 16 मार्च से शहरवासी सुग्गा कैब की राइड ले सकते है। सिडान, मिनी, ऑटो व बाइक के लिए अब शहरवासियों को परेशान होने की जरुरत नहीं होगी। सुग्गा यात्रियों  को सुरक्षित और सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। सुग्गा अपने ड्राइवर साथियों से सबसे कम कमीशन चार्ज करती है। रिटायरमेंट सिक्टयोरिटी योजना, इंस्टेंट विथड्रावल ऑफ मनी, ट्रांसपेरेंट फेयर और 24/7 सपोर्ट जैसे सुविधाएं सुग्गा के द्वारा दी जा रही है। सुग्गा ने शहरवासियों के लिए तुलसी भवन में 16 मार्च से 18 मार्च के बीच अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 8वां भोजपुरी नाट्य महोत्सव का आयोजन किया है । कार्यक्रम में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध नाटकों का मंचन किया जाएगा। सुग्गा के द्वारा पूरे शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है।  


विशेष जानकारी के तौर पर सुग्गा टैक्सी प्रबंधन के लोग सभी मीडिया बंधुओं को अवगत कराना चाहते हैं कि एक हफ्ते के भीतर हम रांची में भी अपनी सेवाएं शुरु कर रहे है। आप जमशेदपुर के साथ साथ अब रांची में भी सुग्गा की राइड ले सकेगे।अभी तक जमशेदपुर में लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सुग्गा ऐप को डाउनलोड किया है ।साथ ही 400 से अधिक ड्राइवरों ने सुग्गा ऐप को सब्सक्राइब भी कर दिया है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template