आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत अर्थ एनक्लेव के बंद पड़े चार फ्लैट में बीती रात चोरों द्वारा चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए करीब एक करोड़ रुपए के नकदी और जेवरात की चोरी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,चोरों ने फ्लैट संख्या 104, 304, 403, 404 आए 406 का ताला तोड़कर उसमें रखे तिजोरियों और अलमारी से नगदी और जेवरात की चोरी की है।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर और आरआईटी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि कुछ फ्लैट के स्वामी अपने किसी रिश्तेदारों की शादी समारोह में शामिल होने गए हैं। घटना के बाद सोसायटी वासियों में रोष व्याप्त है। सोसायटी वासियों ने बिल्डर के सिक्योरिटी सिस्टम पर भी सवाल उठाया है।
गौरतलब है कि यह इलाका खरकाई नदी के तट पर स्थित है। इसके अलावा फ्लैट के निर्माण में भी कई खामियां पाई गई है। बताया जाता है कि फ्लैट संख्या 104 आर बहादुर, 304 महेश्वर सहाय, 403 संजय कुमार सिंह, 404 पवन कुमार और 406 रंजीत कुमार सिंह का है। हालांकि पूरी घटना फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस उसके आधार पर जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment