झामुमो को आदिवासी मूलवासी दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के हित और सिंहभूम के विकास से कोई लेना देना नहीं
जगन्नाथपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने प्रेस बयान जारी कर कहा की झामुमो, कांग्रेस महागठबंधन के नेताओं को दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले अपना गिरेवान में झाँकना चाहिए l झामुमो को याद होना चाहिए भाजपा ने कोल्हान का सबसे बड़ा संगठन आदिवासी हो समाज महासभा को कला संस्कृति का बढ़ावा के लिये भवन दिया है। हो भाषा द्वितीय राज्य भाषा दिया। आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाया है, जो आदिवासी समाज के लिये गर्व की बात है। जिला अध्यक्ष श्री कोड़ा ने आगे कहा की हेमंत है तो हिम्मत है की नारा देने वाली हेमंत सरकार चार साल में एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है।
झारखण्ड के बेरोजगार युवा सड़क पर उतर का बेरोजगार भत्ता और नौकरी का मांग कर रहे हैं। अबुआ आवास योजना में ग्रामीणों को ठगा गया। सरकार की यह योजना कबुआ आवास योजना साबित हो रही है। जहाँ तक सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का पार्टी शामिल होने का बात है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारा के देश की जनता का सेवा कर रही है। इसी से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है।
आगामी चुनाव में भाजपा सिंहभूम सहित झारखण्ड की सभी 14 लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेगी। झामुमो के पास कोल्हान से दो मंत्री है। एक राज्य के मुख्यमंत्री और दूसरा परिवहन व जनजातीय मामले के मंत्री है। इचा खरखाई डैम वर्षो पुरानी मांग है। दोनों माननीय डैम को रद्द करते हुए 126 गाँव के लोगों को बेघर होने बचायेंगे।
No comments:
Post a Comment