Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रोटरी क्लब का दो दिवसीय रायला उड़ान 20 और 21 को आयोजित, Rotary Club's two-day Rayala Udaan organized on 20th and 21st,

 


जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी आगामी 20 और 21 अप्रैल को अपने प्रमुख कार्यक्रम रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्डस (रायला) उड़ान 24 का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी रोट्रैक्ट क्लब के सोशल कू के सहयोग से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बागरिया होंगे। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर और बाहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ता अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करेंगे। ऐसे में यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक साबित होने जा रहा है। 





रोटरी क्लब की अध्यक्ष अमृता वखारिया ने कहा कि एक गहन नेतृत्व अनुभव वाले रायला को नेतृत्व कौशल विकसित करने, विकास को बढ़ावा देने और प्रतिभागियों के बीच आजीवन जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रायला युवाओं को फ्यूचर लीडर के तौर पर सशक्त बनाता है, जो विविधता का जश्न मनाते हैं और स्थायी परिवर्तन लाने के साथ ही सेवा-प्रेरित वैश्विक नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्रों को आगामी डीजी अनु नारंग, अक्षय अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डॉ. श्रीकांत नायर जैसे लोगों से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। ये वक्ता नेतृत्व, सामुदायिक सेवा और व्यावसायिक विकास पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान करेंगे। 


इसके अलावा रोटरी जिला 3250 में फिर से शुरू होने वाले रोटरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी प्रकाश डाला जाएगा। क्लब की सचिव प्रीति खारा ने बताया कि यह 2 दिवसीय कार्यक्रम आगामी 20 और 21 अप्रैल को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए रैंप वॉक, क्विज़ टाइम, नुक्कड़ नाटक, टैलेंट हंट, मिस्टर और मिस रायला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रविवार की सुबह आयोजित होने वाली 3.5 किलोमीटर की रायला रन ए थॉन है। है। टाटा टाटा स् स्टील एडवेंचर फाउंडेशन भी इसमें सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। 




इस आयोजन का मकसद मानसिक स्वास्थ्य कल्याण, फिटनेस, सामुदायिक जुड़ाव और व्यक्तिगत उपलब्धि को बढ़ाना है। डिस्ट्रिक्ट रायला के आयोजन में रोटरी अध्यक्ष अमृता वखारिया, सचिव प्रीति खरा, डीआरआरसी सिमरन सागू, दीपक डोकानिया, आरवाईएलए अध्यक्ष अमित, कृष्णा खारिया, गौरव रूंगटा, रोट्रैक्ट सोशल क्रू के अध्यक्ष फहद और सचिव शनावाज, ताशीन की अहम भूमिका है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template