Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

कच्ची दीवार के मलवे में दब दो बच्चों की मौत व 3 घायल, Two children died and 3 injured after being buried under the debris of mud wall.


चाईबासा। जिले के कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी के पांडुसाई टोला में निर्माणधीन कच्ची दीवार गिर गई। घर के आंगन में गहरी नींद में सो रहे दो बच्चे की दीवार के मलवे में दबकर मौत हो गई। इस घटना में अन्य दो बच्चों के साथ एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। घटनागांव के लगभग आधा दर्जन बच्चे सभी एक साथ भोजन करने के बाद खेलते-खेलते देवानंद पान के घर के आंगन में सो गये थे। रात को निर्माणाधीन दीवार अचानक से बच्चों के पर गिर गई। आनन-फानन में देवानंद पान ने चार बच्चों को खींचकर मलवे से बाहर निकाला, जबकि दो बच्चे 8 वर्षीय शिवा पान व 7 वर्षीय मुन्ना पान वहीं दब गए। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं।




घटना की जानकारी देते हुए घर के मालिक और मृतकों के चाचा देवानंद पान ने बताया कि वह बुधवार की रात अपने घर के आंगन में अपने बच्चे, अपने छोटे भाई ओनामानो का पुत्र सात वर्षीय मुन्ना पान, दूसरे भाई जगदीश पान का 8 वर्षीय पुत्र शिवा पान के साथ सोए हुए थे। अचानक रात 10:30 बजे उनके घर की निर्माणाधीन चाहरदीवारी की कच्ची दीवाल उन सबो के ऊपर गिर पड़ी। जिससे वहां सोए सभी लोग उसमें दब गए. दीवार गिरने पर घर वाले और आस पड़ोस के लोगों ने आकर किसी तरह उन लोगो को मलवे से बाहर निकाला।





No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template