Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब जनकल्याणकारी योजनाएं- आदिवासियों के हितार्थ एवम सम्मान बढ़ाने के लिये किये कार्य ही करवाएंगे 400 पार: कर्मवीर सिंह, Prime Minister Narendra Modi's poor welfare schemes - only the works done for the welfare and respect of tribals will get them crossed 400: Karmaveer Singh


जगन्नाथपुर। भारतीय जनता पार्टी के जग्गनाथपुर चुनावी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कोर कमिटी संचालन समिति की बैठक में सिंहभूम लोकसभा दौरे में आये प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे के साथ शामिल हुए जहां उनका जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया। बैठक में कर्मवीर सिंह ने संचालन समिति के सदस्यों से शक्ति केंद्रों, बूथ कमेटियों, मंडल कार्यालयों खुलवाने पर समीक्षा किये।कर्मवीर सिंह ने कहा कि गरीबों के जन कल्याणकारी योजनाएं के साथ आदिवासियों के जीवन के विकास उनके सम्मान पर मोदीजी ने अनेक कार्य किया,ये ही कार्य भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत दिलायेगी जिससे भारतीय जनता पार्टी गठबंधन करेगी 400 पार।




बड़कुंवर गागराई ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज में सारंडा के जंगल उजड रहें है, बंद खदानों से लोहा पत्थर की चोरी खुले आम हो रही है,सबसे ज्यादा बालू की धड़ल्ले से चोरी इंडि प्रत्याशी के विधान सभा, मंत्री, मुख्यमंत्री के विधानसभाओं के नदियों से हो रही है, जिसमें केवल गरीब आदिवासी के ट्रैक्टरों को फंसा कर जब्त किया जा रहा है। जिले के विकास के लिए मोदीजी के बनाये गए डीएमएफटी फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है। केंद में सरकार बनते ही इसकी सघन जांच करवाई जायगी।


4 लाख बेरोजगारों को रोजगार,कांट्रेक्ट मास्टरों को परमानेंट करने,2 लाख तक कृषि लोन माफ करने जैसे झूठे वादे कर वोट लेने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा केवल आदिवासियों मूलवासियों को ठग कर इस्तेमाल ही कर रही है,पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण को इन्होंने लटका के रखा है और केवल झूठी बयानबाजी करते हैं,इनके पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नही है।


संजू पांडे ने कहा कि सभी 233 बूथों पर 370 वोट लाने का लक्ष्य मोदीजी के आह्वाहन पर पार्टी ने दिया है। जिसे हमें हर हालत में अर्जित करना है, इसके लिए कार्यकर्ता कमर कसकर अपने कार्यों में लगे हुए हैं, मुद्दा विहीन विपक्षी तो अभी बूथ कमेटी बनाने में ही पसीना बहा रही है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है पार्टी का हरेक कार्यकर्ता प्रत्याशी होता होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा मोदीजी के कार्यों पर जनता से समर्थन मांग रही है, पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता मर्यादित होकर कार्य में लगे हुए है।




बैठक में प्रभारी दिनेश चंद्र नंदी, संयोजक शम्भू हाजरा, सह संयोजक धीरज सिंह, शाहू पूर्ति, बिपिन पूर्ति, गोबिंद पाठक, मंडल अध्यक्ष राय भूमिज, चंद्रमोहन गोप, कैलाश दास, संगीता नायक, पुतुल पूर्ति, रानी तिरिया, बासुदेव गोप, हरिचरण सांडिल के अलावे कोर कमेटी संचालन समिति के सदस्य, शक्ति केंद्रों के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष के अलावे वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template