Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का बार्षिक परीक्षाफल घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को किया गया सम्मानित, Annual examination results of Adarsh ​​Municipal Corporation Bangla Middle School declared, excellent performing children honored,


चक्रधरपुर। चाईबासा के अमला टोला आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, माता-पिता,अभिभावकों, संकुल साधन सेवी एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने परीक्षाफल की घोषणा की। उन्होने बताया कि 2 से 4 अप्रैल तक जे सी ई आर टी राँची द्वारा पूरे राज्य में वर्ग 1 से वर्ग 7 के बच्चों के लिए आयोजित समेकित मूल्यांकन - दो की समाप्ति के बाद बच्चों की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य सरकार के निर्देशानुसार संकुल स्तर पर किया गया था। 




मूल्यांकन के पश्चात प्रगति पत्र तैयार करने का कार्य पूर्ण किया गया जिसमें समेकित मूल्यांकन -1 एवं समेकित मूल्यांकन -2 में प्राप्त अंकों के अलावे प्रोजेक्ट रेल के तहत प्रत्येक शनिवार को लिए गए परीक्षा के अंकों को भी समाहित किया गया है। कुल मिलाकर यह प्रगति पत्र बच्चों के साल भर की शैक्षिक गतिविधियों का लेखा जोखा है। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वर्गावार उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं :-


वर्ग -1 :
प्रथम  - सागर सिंह, द्वितीय - बनमाली गोप, तृतीय - जेमा बोदरा

वर्ग-2 : प्रथम - रमेश खंडाईत, द्वितीय - रोहन दास, तृतीय - पाखी कुमारी

वर्ग-3 : प्रथम - बालेमा सिरका, द्वितीय - आरती मुंडरी, तृतीय - जेमा सोय

वर्ग-4 : प्रथम - परगना सिंह कुंटिया, द्वितीय - सोनी कुमारी, तृतीय - सुरुचि कुमारी

वर्ग-5 : प्रथम - विक्रम हेस्सा, द्वितीय - अरुण गोप, तृतीय - स्नेहाश्री नंदी

वर्ग-6ए : प्रथम - अंकिता कुमारी दास, द्वितीय - अमरजीत बाउरी, तृतीय - सीमा तियु

वर्ग-6बी : प्रथम - मानकी पाडेया, द्वितीय - गुमी तियु, तृतीय - केशिका कुंकल

वर्ग-7ए : प्रथम - प्रिया गागराई, द्वितीय - मनीषा गोप,  तृतीय - लक्ष्मी हेंम्ब्रम 

वर्ग-7बी : प्रथम - सुप्रिया गागराई, द्वितीय - उपेंद्र कुमार पान, तृतीय - सिकंदर पाडेया 


उपरोक्त सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा, वर्ग शिक्षक एवं शिक्षिका तथा संकुल साधन सेवी नीलम सिन्हा द्वारा प्रगति पत्र के अलावे प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने बताया कि तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए सरकार ने वर्ग एक से वर्ग सात तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी है इस कारण बच्चे विद्यालय नहीं आएंगे परंतु शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में रहकर पंजी संधारण एवं नव नामांकन का कार्य करना है। उन्होनें कहा कि दो मई से वर्ग एक से वर्ग आठ तक की सभी कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। जो भी माता-पिता अपने बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में कराना चाहते हैं वे विद्यालय अवधि में आकर अपने बच्चे का नामांकन करा सकते हैं। नामांकन पूर्णतः निःशुल्क है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template