Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंझगांव , कुमारडुंगी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र, Deputy Commissioner of West Singhbhum District regarding Lok Sabha elections, various polling stations of Manjhgaon, Kumardungi block,


कलस्टर/सेक्टर निर्धारण तथा इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

चक्रधरपुर। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त  कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं सहायक समाहर्ता  श्रुति राजलक्ष्मी की उपस्थिति में मंझगांव व कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र, कलस्टर/सेक्टर निर्धारण तथा इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम सहित बड़ालागड़ा- मंझारी स्थित इंटरस्टेट चेकनाका का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा मंझगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय कुदाहातु, बूथ सं.-228/229, मध्य विद्यालय लोहातु, बूथ सं.-230/231, मध्य विद्यालय धोबाधोबिन बूथ सं.- 232, मध्य विद्यालय घोड़ाबांदा बूथ सं.- 244/245, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेपरबुरु बूथ सं.- 246/247/248, प्राथमिक विद्यालय बुराईकुटी बूथ सं.- 249/250 और कुमारडुंगी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उन्डुदा बूथ सं.- 196, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटालुंती बूथ सं.-197/198 पर उपलब्ध सुविधाओं तथा अलग-अलग सेक्टर,कलस्टर केंद्र पर निर्धारित व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया गया।





अवलोकन के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों, सेक्टर तथा कलस्टर का निर्धारण तहत चिन्हित भवनों, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम हेतु निर्धारित परिसर, मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बलों के आवासन में प्रयुक्त होने वाले भवन,परिसरों में पर्याप्त मात्रा में शौचालय एवं इनमें रनिंग वाटर की उपलब्धता, पीने का पानी, बिजली की सुलभता, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की सुविधा सहित विभिन्न बिंदुओं के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। 


इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा स्थानिक पदाधिकारी से मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी सीटिंग प्लान, मतदाताओं के लिए लाइन प्लान, मतदान केंद्र पर सुविधा हेतु लगाए जाने वाले शेड का स्थल तथा वहां बहाल की जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर के संदर्भ में आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा कुमारडुंगी में मतदान केंद्र पर संज्ञानिय कामियों का तीन दिनों के भीतर निष्पादित करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित भी किया गया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बड़ालागड़ा- मंझारी स्थित इंटरस्टेट चेकनाका का निरीक्षण के दौरान संधारित पंजी में अब तक जांच किए गए वाहनों की संख्या तथा जांच के दौरान संपादित करवाई से संबंधित प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा चेक नाका पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान से जांच के दौरान की जाने वाली कार्रवाई तथा उसकी संपुष्टि से संबंधित जानकारी लेते हुए वाहन चेकिंग के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का सघनता से जांच करने तथा इस क्रम में सभी आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों व परिचालन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template